बिग ब्रेकिंग: जंगल की आग की चपेट में आए 04 श्रमिक, एक की मौत

✍️ दो महिलाओं समेत 03 श्रमिक बुरी तरह झुलसे, अस्पताल पहुंचाए ✍️ अल्मोड़ा के स्यूनराकोट में हुआ यह बड़ा हादसा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कई दिनों…

जंगल की आग की चपेट में आए 04 श्रमिक, एक की मौत

✍️ दो महिलाओं समेत 03 श्रमिक बुरी तरह झुलसे, अस्पताल पहुंचाए
✍️ अल्मोड़ा के स्यूनराकोट में हुआ यह बड़ा हादसा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कई दिनों से जंगलों में लग रही आज जानलेवा भी बन गई। वन विभाग के अल्मोड़ा रेंज अंतर्गत स्यूनराकोट के जंगल की आग की चपेट में आने से एक लीसा श्रमिक की मृत्यु हो गई है, जबकि अन्य 03 श्रमिक झुलसकर घायल हो गए हैं। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार स्यूनराकोट का जंगल आज आग की लपटों से घिरा है। बताया जा रहा है कि आज शाम हवा के तेज झौंकों के चलते आग ने भयंकर रुख अख्तियार कर लिया। इसी दौरान लीसा निकालने के काम में लगे कुछ नेपाली श्रमिक जंगल की आग के बीच घिर गए। उन्होंने आननफानन में आसपास आग बुझाने का प्रयत्न किया, तो इसी बीच बचने की कोशिश करने के बावजूद 04 श्रमिक आग की चपेट में आ ही गए। इनमें से एक नेपाली श्रमिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके अन्य 03 साथी श्रमिक झुलसकर घायल हो गए।

घटना की सूचना मिली, तो पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा विमल प्रसाद आननफानन में घटनास्थल पहुंचे। उधर से सोमेश्वर थाना की पुलिस व स्थानीय लोग घायलों को निकालकर सड़क तक लाए और उन्हें 108 आपातकालीन सेवा के जरिये बेस अस्पताल अल्मोड़ा लाया गया।

सूचना मिलने के बाद वन क्षेत्राधिकारी व अन्य वन कर्मी भी घटनास्थल पहुंचे। 35 वर्षीय दीपक पुजारा पुत्र मानबहादुर पुजारा की मौत हो गई जबकि दीपक पुजारा की पत्नी शीला, ज्ञान बहादुर, ज्ञान बहादुर की पत्नी पूजा बुरी तरह झुलस गए। जो गंभीर रुप से घायल हैं। इस हादसे के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *