नैनीताल से अल्मोड़ा भाग रहे 03 वाहन चोर दबोचे, चोरी की टवेरा कार बरामद

⏭️ इसे कहते हैं प्रोएक्टिव पुलिसिंग ⏭️ चोरी के महज कुछ घंटो में चोरों का पीछा कर धर दबोचे वाहन चोर सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी नैनीताल…

⏭️ इसे कहते हैं प्रोएक्टिव पुलिसिंग

⏭️ चोरी के महज कुछ घंटो में चोरों का पीछा कर धर दबोचे वाहन चोर

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

नैनीताल जनपद से टवेरा कार चोरी कर अल्मोड़ा रोड की ओर कार भगा कर ले जा रहे 03 वाहन चोरों को पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा। इस मामले में पुलिस की रात्रि गश्त पर निकली पुलिस टीम चौकी प्रभारी खैरना का प्रयास अत्यंत सराहनीय रहा और प्रोएक्टिव पुलिसिंग का एक बड़ा उदाहरण पेश किया गया है।

घटनाक्रम के अनुसार गत दिवस रात्रि लगभग 03.50 बजे दिनेश चंद्र पुत्र परमानंद निवासी ग्राम मंगोली नलिनी मल्लीताल, जनपद नैनीताल द्वारा रात्रि गश्त चेकिंग में निकले चौकी प्रभारी मंगोली कोतवाली मल्लीताल उपनिरीक्षक डी.एस. पांगती एवं आरक्षी अजय कुमार को चौकी मंगोली क्षेत्र अंतर्गत मिले। उन्होंने चौकी प्रभारी को बताया कि उनकी कार संख्या UK 01 TA 0799 को अज्ञात चोर चोरी कर मंगोली से नैनीताल की तरफ गए हैं। इस पर चौकी प्रभारी मंगोली द्वारा देर ना करते हुए सर्वप्रथम शिकायतकर्ता को डायल 112 में सूचना देने हेतु कहा गया। साथ ही बिना अभियोग पंजीकृत दर्ज किए तत्काल अपने निजी वाहन से उन्हें अपने साथ लेकर चोरी हुए वाहन की तलाश हेतु नैनीताल की ओर निकल पड़े।

जिनका पीछा करते हुए बाया रूसी बाईपास होते हुए कस्बा भवाली पहुंचे, जहां से उक्त वाहन नंबर के अल्मोड़ा रोड पर जाने की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मंगोली द्वारा चौकी प्रभारी खैरना को उक्त वाहन को बैरियर लगाकर रोकने हेतु बताया गया। जिस पर चौकी थाना पुलिस द्वारा चौकी बैरियर पर उक्त वाहन को रोककर पकड़ा गया तथा उक्त वाहन को चोरी कर ले जा रहे तीन युवकों अभिषेक उर्फ बिट्टू पुत्र सुनील कुमार निवासी धोबी घाट, थाना तल्लीताल नैनीताल उम्र 22 वर्ष, शुभम कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी शेरवानी हिलटॉप थाना मल्लीताल नैनीताल उम्र 21 वर्ष और पवन आर्य पुत्र संजय आर्य निवासी बूचड़खाना थाना तल्लीताल जनपद नैनीताल उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। साथ ही वाहन स्वामी दिनेश चंद की तहरीर के आधार पर कोतवाली मल्लीताल में मुकदमा धारा 379 आई.पी.सी. के अंतर्गत पंजीकृत कर उपरोक्त तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक डी.एस. पांगती चौकी प्रभारी मंगोली, उप निरीक्षक दिलीप सिंह चौकी प्रभारी खैरना, आरक्षी अजय कुमार चौकी मंगोली मल्लीताल, आरक्षी प्रयाग जोशी चौकी खैरना, आरक्षी राजेंद्र सती तथा आरक्षी जगदीश धामी चौकी खैरना शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *