AlmoraBreaking NewsCovid-19Uttarakhand
Big Breaking : अल्मोड़ा में मिले 02 कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में भेजा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में एक बार फिर कोरोना संक्रमण पांव पसारने लगा है। आज शुक्रवार को यहां 02 पॉजिटिव केस आये हैं, जबकि वर्तमान में यहां एक्टिव केस की संख्या 03 बताई जा रही है। यहां अब तक कुल केस 11 हजार 923 हो चुके हैं, जबकि डिस्चार्ज व माइग्रेट होने वालों की संख्या 11 हजार 768 है। आज शुक्रवार को मिले एक्टिव केस हवालबाग विकासखंड से हैं, जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है।