✒️ अब मिलेगी मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति, खुशी की लहर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलांतर्गत सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ की आठ छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। छात्राओं के चयन पर क्षेत्रीय जनता व अभिभावकों में खुशी की लहर है।
चयनित सूची में महाविद्यालय की बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हर्षिता पांडे प्रथम, हिमानी आर्या द्वितीय, गरिमा जोशी तृतीय तथा बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा हर्षिता पंत प्रथम, अंजली राणा द्वितीय, बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा मनीषा प्रथम, हीरा द्वितीय, लता तृतीय स्थान पर चयनित हुई है। छात्रवृत्ति संयोजक डॉ लता आर्या ने बताया कि प्रथम स्थान पर चयनित छात्रा को तीन हजार, द्वितीय स्थान पर चयनित छात्रा को दो हजार तथा तृतीय स्थान पर चयनित छात्रा को डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति मिलेगी। चयनित छात्राओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति की धनराशि आवंटित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मेधावी छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा में रुचि जाग्रत करने व उत्तरोत्तर विकास के लिए सरकार यह छात्रवृत्ति योजना लाई है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रेमलता कुमारी, डॉ अवधेश तिवारी, डॉ शिवप्रकाश राय, अभिभावक संघ के अध्यक्ष भोला दत्त तिवारी, अध्यक्ष चिन्मय पांडे आदि ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।