सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

रानीखेत में 75 वां स्वाधीनता समारोह धूम धाम से मनाया गया। विभिन्न संगठनों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। छात्रों की बाइक रैली भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। विधायक करन माहरा भी प्रभात फेरी में शामिल हुए। इसका आयोजन तिरंगे के साथ गांधी चौक मुख्य मार्ग से होते हुए सुभाष पार्क तक हुआ। जहां विधायक माहरा ने झंडारोहण किया। राष्ट्रीय गान के बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया। माहरा ने स्वतंत्रता के वीर सेनानियों के जीवन पर प्रकाश डाला।

माहरा ने कहा कि हमें 75 वें स्वाधीनता समारोह में शपथ लेनाी होगी कि हमें अपने बुजुर्गों का सदैव सम्मान करना होगा। ऐसी परम्परा की नींव डालने से हम कुशल तथा सशक्त राष्ट का निर्माण कर पाएंगे। उसके बाद विधायक करन माहरा नगर अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष सहित कांग्रेसजनों की टीम के साथ ताड़ीखेत विकास खण्ड खिरखेत इंटर कालेज को निकले, जहां ध्वजारोहण के बाद के बाद मिष्ठान वितरण कराया गया।
इधर छा संघ अध्यक्ष मनीष भैसोड़ा, महासचिव सुधांशु भट्ट के नेतृव में भारत की शान तिरंगा झंडे को हाथों में लेकर एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का काफिला पाठक बेकरी से संघ प्रचारक राकेश ने राष्ट्रीय गान के साथ आरम्भ करवाई। यह रैली केएमओ स्टेशन से निकल कर सुभाष चौक, गांधी चौक, विजय चौक होते हुए वापस संघ कार्यालय पर सम्पन्न हुई। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सतीश नेगी ने सभी छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी।
इधर सुभाष चौक के निकट स्थल के पास टैक्सी यूनियन मालिक सेवा समिति ने विगत वर्षों की भांति झंडा रोहण किया। कोतवाल राजेश यादव द्वारा झंडा फहराया गया। कार्यक्रम में पूर्व कैन्ट उपाध्यक्ष मोहन नेगी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। टैक्सी मालिक चालक सेवा समिति की तरफ से कुमाऊं टैक्सी महासंघ के अध्यक्ष शंकर ठाकुर, विजय रावत, सत्येंद्र अधिकारी, प्रकाश चंन्द्र, गुड्डू जलाल तथा दर्जनों टैक्सी चालकों ने स्वाधीनता समारोह में भाग लेने के साथ मिष्ठान वितरण किया। इधर पूर्व बीडीसी सदस्य तथा सामाजिक कार्यकर्ता नवीन सिंह कुवार्बी ने सभी क्षेत्र वासियों को स्वाधीनता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।