HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर ब्रेकिंग: फाइवर लाइन जली, तमाम विभागों की इंटरनेट सेवा प्रभावित

बागेश्वर ब्रेकिंग: फाइवर लाइन जली, तमाम विभागों की इंटरनेट सेवा प्रभावित

✍️ विभागों में काम प्रभावित, उपभोक्ता रहे परेशान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आग से आपदा कंट्रोल रूम के पास स्वान केंद्र की फाइवर लाइन जल गई है। शनिवार को 40 से अधिक विभागों की इंटरनेट सेवा प्रभावित रही। जिससे शासन स्तर को मेल आदि नहीं जा सके। बीएसएनएल कर्मचारी लाइन दुरुस्त करने में जुटे हैं।

बीते शुक्रवार की शाम आग जिलाधिकारी कार्यालय के नीचे तक पहुंच गई। आपदा कंट्रोल रूम के स्वान केंद्र की संचार व्यवस्था भी प्रभावित हो गई। बीएसएनएल की फाइवर लाइन कई स्थानों पर जल गई। जिससे विकास भवन, कलक्ट्रेट पुलिस कार्यालय, तहसील आदि स्थानों की इंटरनेट सेवा ठप हो गई है। महत्वपूर्ण 40 से अधिक विभागों की इंटरनेट सेवा ध्वस्त होने से शनिवार को कामकाज प्रभावित रहा। शासन को आनलाइन पत्राचार आदि भी नहीं हो सका। वहीं, जिले के अन्य भागों में भी बीएसएनएल सेवा चरमराने लगी है। जिससे उपभोक्ताओं की दिक्कतें बढ़ गईं हैं। इधर, बीएसएनएल के जेटीओ गौरव तड़ागी ने कहा कि स्वान केंद्र की फाइबर लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है। जले तार हटाए जा रहे हैं। कर्मचारी सुबह से काम पर लगे हुए हैं। शीघ्र इंटरनेट सेवा बहाल होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments