ALMORA NEWS: युकां कार्यकर्ताओं ने मूल्य वृद्धि के खिलाफ उगला गुस्सा, प्रदर्शन कर मोदी सरकार को कोसा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ारसोई गैस व पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ बुधवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ा गुस्सा उगला। उन्होंने यहां…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रसोई गैस व पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ बुधवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ा गुस्सा उगला। उन्होंने यहां चौघानपाटा में पोस्टर व बैनरों व नारेबाजी के साथ प्रबल विरोध किया और कीमतों में वृद्धि वापस लेने की पुरजोर मांग की।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर यहां चौघानपाटा में एकत्र हुए। जहां उन्होंने गैस व पेट्रोल की कीमतों मेंं लगातार वृद्धि खिलाफ बाइक व गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने पोस्टर व बैनरों के साथ जबर्दस्त नारेबाजी की। उन्होंने सरकार पर आम जनता का गला घोंटने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार असंवेदनशील व जनविरोधी है। उन्होंने बढ़ी कीमतों को वापस लेने की पुरजोर मांग उठाई। प्रदर्शन करने वालों में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत, जिला महासचिव संजीव कर्मियाल, सुनील सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिला सचिव राहुल गोस्वामी, आशीष कुमार, विजय कनवाल, पवन गैड़ा, राहुल जागेश्वरी, विक्रम नेगी, देवेंद्र धौनी, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, महेंद्र बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, हिमांशु मेहता, मुकेश नेगी, राजेंद्र तिवारी समेत बड़ी संख्या मेंं कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *