HomeBreaking NewsBIG BREAKING : यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार, सांपों के जहर से जुड़ा...

BIG BREAKING : यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार, सांपों के जहर से जुड़ा है मामला

UP News| इस समय की बड़ी खबर नोएडा से समाने आ रही है, नोएडा पुलिस ने रविवार को यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एल्विश से लंबी पूछताछ की गई। पिछले दिनों नोएडा में सांप के जहर सप्लाई करने वाले गिरोह के पर्दाफाश के दौरान एल्विश यादव का नाम सामने आया था।

एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में मुकदमा दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्य गौरव गुप्ता ने इस मामले में शिकायत दी थी। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने नोएडा के सेक्टर- 49 इलाके में रेड की थी। इस कार्रवाई के दौरान पांच आरोपियों को भी पकड़ा गया था।

इस दौरान पुलिस ने मौके से 20 मिली मीटर स्नेक वेनम और 9 जहरीले सांप बरामद किए थे। जिनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो दोमुँहा सांप और एक रेड स्नेक शामिल थे।

पूछताछ के दौरान ही एल्विश यादव का नाम सामने आया था। तब यह भी पता चला था कि वह लोग एल्विश यादव की पार्टी में सांप और जहर की सप्लाई किया करते थे। इसके बाद ही थाना सेक्टर- 49 में एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। एल्विश यादव से नोएडा पुलिस कई बार पूछताछ भी कर चुकी है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने इसकी पुष्टि की हैं, उन्होंने बताया नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को गिरफ्तार किया। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। खबर लगातार अपडेट की जा रही है।…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments