HomeBreaking Newsटिकटॉक के बैन होने के बाद अब यूट्यूब ने लांच किया शॉर्ट्स...

टिकटॉक के बैन होने के बाद अब यूट्यूब ने लांच किया शॉर्ट्स एप

नई दिल्ली। भारत में लोकप्रिय रहे चीनी एप के बैन होने के बाद अब यूट्यूब ने भी टिकटॉक की तरह शार्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म ‘शॉर्ट्स’ नाम का एप लांच कर दिया है। आपको बता दे यूट्यूब के शार्ट प्लेटफॉर्म पर टिकटॉक की तरह ही छोटे-छोटे वीडियो बनाए जा सकेंगे। साथ ही इनकी एडिटिंग करके यूट्यूब के लाइसेंस वाले गानों को जोड़ा जा सकेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक टिकटॉक में जिस तरह ऑडियो और संगीत के चुनाव का विकल्प होता है, उसी तरह यूट्यूब शॉर्ट्स में सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि इसके ऑडियो और संगीत को लेकर कोई कॉपीराइट का मामला नहीं आएगा क्योंकि इस लिस्ट में लाइसेंस वाले गीत-संगीत ही होंगे।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

टिकटॉक भारत में काफी लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप था। भारत टिकटॉक ऐप इस्तेमाल करने वाले टॉप देशों में शामिल था। इस वीडियो ऐप के भारत में करोड़ों में यूजर्स थे। वही यूट्यूब के भारत में एक्टिव यूजर्स की संख्या 30.8 करोड़ है। ये संख्या टिकटॉक के मुकाबले कहीं ज्यादा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub