सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब गांव—गांव में सेनेटाइजेशन का कार्य चल रहा है। सोमेश्वर के माला गांव में युवाओं ने आज सोमवार को वृहद स्तर पर सेनेटाइजेशन किया।
ज्ञात रहे कि यह गांव माँ नन्दा राजजात का कुमाऊं क्षेत्र अंतर्गत प्रथम पड़ाव है। इस गांव में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने गांव को कन्टेन्टमेंट जोन बनाया गया है।
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता भुवन जोशी ने कहा कि बीच—बीच मे सेनेटाइजर करवाकर संक्रमण को रोकने के लिए कार्य किया जाना था, जो की नहीं किया जा रहा था। इसे देखते हुए युवाओं ने यह निर्णय लिया।
इस दौरान अनुज जोशी (गोलू), लक्षित जोशी और भुवन चन्द्र जोशी के द्वारा अपने स्तर पर गांव को सैनिटाइज कर संक्रमण से बचाने की पहल की।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 3719 नए केस, 3647 मरीज हुए ठीक
दर्दनाक : कोसी नदी में पलट गया लोडेड डंपर, वाहन के नीचे ही कुचल गया चालक, मौत
यह कैसी विडंबना, बहू—बेटों, नाती—पोतों वाले बुजुर्ग मौत के बाद क्यों हो गये ‘लवारिस’!