मोटाहल्दू। गोरापड़ाव क्रासिंग पर कल रात एक युवक बाघ एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। वह ट्रेन के नीचे आ गया। लेकिन हादसे की भनक लगते ही चालक दल ने अचानक ट्रेन रोक दी और फिर उसे ट्रेन के नीचे से बाहर निकाल लिया।
मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं से हल्द्वानी की ओर कल रात लगभग दस बजे आ रही बाघ एक्सप्रेस जब गोरापड़ाव क्रासिंग से गुजर रही थी तो एक युवक उसकी चपेट में आ गया। मामला रात लगभग दस बजकर 25 मिनट के आसपास का है। हादसे की भनक लगते ही चालक दल ने ट्रेन को आपात ब्रेक लगाकर रोक दिया और ट्रेन के नीचे आए युवक को निकाला। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाघ एक्सप्रेस 03020 हल्द्वानी से लालकुआं के लिए जा रही थी। अचानक एक युवक उसकी चपेट में आ गया। इसके बाद गेट मेन ने मामले की जानकारी आरपीएफ काठगोदाम को दी और यहां से इंस्पेक्टर रणदीप सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद युवक को 108 के माध्यम से एसटीएच पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। युवक की पहचान सितारगंज निवासी रिंकू के रूप में हुई है। उसे हल्की चोटें आईं हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस चक्कर में बाघ एक्सप्रेस लगभग आधा घंटे लेट हो गई।
मोटाहल्दू ब्रेकिंग : बाघ एक्सप्रेस की चपेट में आया युवक, सुरक्षित बाहर निकाला, ट्रेन आधा घंटे हुई लेट
RELATED ARTICLES