HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: यूथ कांग्रेस ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, वैक्सीनेशन सेंटरों...

Almora News: यूथ कांग्रेस ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या बढ़ाने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज यूथ कांंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पान्डेय के नेतृत्व में यूथ कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अल्मोड़ा नगर में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या बढ़ाने की मांग उठाई।

ज्ञापन के माध्यम से यूथ कांंग्रेस ने कहा कि वर्तमान में अल्मोड़ा नगर में कोविड वैक्शीनेसन सेंटरों की संख्या बढ़ाए जाने की नितान्त आवश्यकता बताई है। उन्होंने बताया है कि कुछ दिन पूर्व तक रैमजे इण्टर कालेज अल्मोड़ा एवं होटल मैनेजमेंट इन्स्टीट्यूट में वैक्शीनेसन का कार्य हो रहा था, लेकिन विद्यालय खुल जाने से रैमजे इन्टर कालेज का वैक्शीनेसन सेंटर बन्द कर दिया गया। अब जाखनदेवी स्थित भातखण्डे विद्यालय में वैक्शीनेसन सेंटर बना दिया गया। वैक्शीनेसन सेंटर नगर के बीचों बीच होना चाहिए, ताकि जनता को सुविधा हो। वर्तमान में अल्मोड़ा नगर में दो वैक्शीनेसन केन्द्र संचालित हैं, जो नगर की आबादी को देखते हुए होली डे होम में वैक्शीनेसन सेंटर संचालित किए जाने का अनुरोध किया है। यह भी कहा है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर बड़ी तेजी से वैक्सीनेशन करने और इसके लिए वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया है।

साथ ही कहा है कि जरूरत पड़ने पर घर—घर वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में यूथ कांंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव पान्डेय, राहुल अधिकारी, कमल कोरंगा, संगम पाण्डेय, कृष्णा लटवाल, संजय दुर्गापाल, सहजाद कश्मीरी, दिनेश जोशी, उज्ज्वल जोशी, नवल कुमार, हरीश, हिमांशु बिष्ट, मनीष, चंदन व नवीन आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments