युवक कांग्रेस का संकल्पः प्रत्येक बूथ से जोड़ेंगे 20 यूथ

✍️ बागेश्वर यूथ कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः यूथ कांग्रेस की यहां आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी…

युवक कांग्रेस का संकल्पः प्रत्येक बूथ से जोड़ेंगे 20 यूथ

✍️ बागेश्वर यूथ कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः यूथ कांग्रेस की यहां आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही हर बूथ पर 20 यूथ जोड़ने का संकल्प लिया गया। 19 जून को सभी बूथों की लिस्ट जिला कार्यालय में जमा होगी। संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही लोकसभा व निकाय चुनाव के लिए अभी से कमर कसने का भी आह्वान किया गया।

पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में बूथ जोड़ो कार्यक्रम प्रभारी कवि जोशी ने बताया कि बागेश्वर विधानसभा में बागेश्वर गरुड़ ब्लॉक की जिम्मेदारी प्रभारी गोकुल परिहार, सह प्रभारी कैलाश पवार, उपाध्यक्ष हरीश रावत, महासचिव दर्शन फर्स्वाण, कठपुड़ियाछीना ब्लॉक की जिम्मेदारी प्रभारी भीम कुमार, सह प्रभारी कृष्ण बिष्ट, बागेश्वर ब्लॉक की जिम्मेदारी प्रभारी संजय चनियाल, सह प्रभारी घनश्याम जोशी, गौरव परिहार विधानसभा संयोजक सोशल मीडिया, नगर की जिम्मेदारी संजय कुमार, कुलदीप मेहता, जिला प्रवक्ता, दिव्यांशु पिंडारी विधानसभा महासचिव को दी गई है।

इसी तरह कपकोट विधानसभा के कपकोट ब्लॉक की जिम्मेदारी प्रभारी उम्मेद गड़िया, सह प्रभारी भरत कोरंगा, हरीश स्युनरी, कपकोट नगर की जिम्मेदारी प्रभारी प्रवीन ऐंठानी, सह प्रभारी प्रकाश जोशी, दुग्नाकुरी ब्लॉक की जिम्मेदारी प्रभारी विक्रम सुरकाली, सह प्रभारी गावस्कर जोशी,गणेश धपोला को सौंपी गई। कांडा ब्लॉक की जिम्मेदारी प्रभारी, अजय साह, सह प्रभारी सुनील रावत, भगवान माजिला, धीरज धपोला जिला सचिव, जीवन धपोला, रोहित माजिला, कृष्ण नगरकोटी को दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *