सोमेश्वर। युवक कांग्रेस के कुमाऊं मंडलीय प्रभारी प्रदीप सूर्या ने कहा कि युकां डबल इंजन की सरकार के जुमलों व झूठ से पर्दा उठाकर हकीकत जनता के सामने ले जाएगी और रोजगार दो मुहिम के तहत युवाओं को जागरूक किया जाएगा। श्री सूर्या बुधवार को सोमेश्वर में युकां की विधानसभा स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बतौर मुख्य अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए युकां कुमाउं मंडलीय प्रभारी प्रदीप सूर्या ने कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव में युवा बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे विधानसभा अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने के कार्य को प्राथमिकता दें। उन्होंने संगठन को ब्लाक स्तर तक मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं को जोरशोर से उठाएं। उन्होंने कहा कि संगठन को अनुशासनात्मक ढांचे में पिरोकर सक्रिय बनाया जाएगा। बैठक में विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष निर्मल रावत थे। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष दिनेश नेगी व संचालन ताकुला ब्लाक अध्यक्ष भुवन दोसाद ने किया। बैठक में ललित सतवाल, दीपक बोरा, कमलेश कुमार, ललित कुमार आर्या, महेंद्र गिरि, सुरेंद्र गिरि, गिरवर सिंह बोरा, भूपेंद्र सिंह नेगी, गणेश राम, संतोष कुमार आदि पदाधिकारी व कई सदस्य शामिल हुए।
सोमेश्वर : डबल इंजन सरकार के झूठ से उठाएंगे पर्दा—सूर्या, युकां की बैठक में बोले कुमाऊं मंडलीय प्रभारी
सोमेश्वर। युवक कांग्रेस के कुमाऊं मंडलीय प्रभारी प्रदीप सूर्या ने कहा कि युकां डबल इंजन की सरकार के जुमलों व झूठ से पर्दा उठाकर हकीकत…