AlmoraUttarakhand
Almora News : युवा कांग्रेस नेता उदित अधिकारी बने जिला संगठन सचिव
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने नगर के युवा नेता उदित अधिकारी को जिला कांग्रेस कमेटी के संरक्षण एवं सलाहकार परिषद का जिला संगठन सचिव मनोनीत किया है। यह जिम्मेदारी मिलने पर उदित ने संगठन का आभार जताया है और दी गई जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने की बात कही है। अमन अधिकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पान सिंह अधिकारी के पुत्र हैं। अमन को यह जिम्मेदारी दिए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, हेमंत बगडवाल, पूरन रौतेला, तारा चंद्र जोशी, परितोष जोशी समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।