Covid-19NainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : यूथ कांग्रेस ने राजपुरा में बांटे 500 मास्क
हल्द्वानी। यूथ कांग्रेस के आव्हान के तहत पूरे प्रदेश भर में चलाये गये मास्क वितरण कार्यक्रम के तहत आज राजपुरा में कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में लगभग पांच सौ मास्क वितरित किये गये। इस दौरान साहू ने सभी से लगातार मास्क पहने व घर में रहने की अपील की। इस मौके पर यूथ काग्रेस जिला संयोजक उमेश बिनवाल, हर्षित सनवाल, विक्रम रन्धावा, पंकज कश्यप, महेन्द्र कुमार आर्या व सूरज मिस्त्री समेत तमाम उपस्थित लोग थे।