⏭️ दोनों उच्च अधिकारी पहुंचे जिला पुस्तकालय और हुई बातचीत
⏭️ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किया मार्गदर्शन, शंकाओं का समाधान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आज कई युवक-युवतियों ने डीएम विनीत तोमर व एसएसपी रामचंद्र राजगुरु से प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सवाल पूछे, जिनका जवाब दोनों उच्च अधिकारियों ने दिया और युवाओं की शंकाओं का समाधान किया। यह मौका था जब आज डीएम व एसएसपी एक साथ राजकीय जिला पुस्तकालय के भ्रमण पर पहुंचे। जहां वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों से मिले और उनका मार्गदर्शन किया। साथ युवाओं से ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ की मुहिम को सफल बनाने में योगदान देने की अपील की।
जिलाधिकारी विनीत तोमर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु आज नगर के चौघानपाटा स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय के भ्रमण पर गए। जहां उस वक्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे करीब 100 युवक-युवतियां मौजूद थीं, जिनसे उन्होंने वार्तालाप की। दोनों उच्च अधिकारियों ने युवाओं से प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी प्राप्त ककरते हुए उनकी कैरियर काउंसिलिंग की और परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तैयारी के दौरान बेहतर समय प्रबंधन बेहद जरूरी है।
IAS Interview Questions : दिमाग चकरा जायेगा ऐसे सवालों पर !
इस दौरान युवक-युवतियों ने प्रतियोगी परीक्षाओं के सम्बन्ध में उनसे सवाल पूछे, जिनका दोनों अधिकारियों ने जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान एसएसपी ने मुख्यमंत्री के लक्ष्य ’ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ के सम्बन्ध में युवाओं को जानकारी दी और ड्रग्स के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें जीवन में नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस मिशन को सफल बनाने के लिए युवाओं से आगे आकर सहयोग करने की अपील की।