हल्द्वानी अपडेट| जहर खाने से एक युवक की मौत हो गई। खेत सींचने के दौरान उसने घरवालों को फोन कर कहा कि मैंने जहर खा लिया है। इतना सुनते ही स्वजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। आनन-फानन में खेत में पहुंचे स्वजन उसे डा. सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार इंद्रानगर बिंदुखत्ता निवासी संजय लोहनी पुत्र केवलानंद लोहनी अपना बिजनेस करता था। काम को लेकर वह कुछ समय से तनाव में था। सोमवार को वह खेत में पानी लगाने की बात कहकर गया था। खेत से उसने अपने घरवालों को फोन कर जहर खाने की बात बताई। स्वजन खेत में पहुंचे तो उसकी हालत गंभीर थी। संजय को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां देर शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।