सीएनई विशेष : लालकुआं के लाल को यू-ट्यूब ने दी दुनिया भर में पहचान

लालकुआं । लालकुआं जैसे छोटे से कस्बे में निकले शेखर जायसवाल तेजी से यूट्यूब के सहारे सफलता की सीढ़ीयां चढ़ रहे हैं। शेखर जयसवाल बचपन…


लालकुआं । लालकुआं जैसे छोटे से कस्बे में निकले शेखर जायसवाल तेजी से यूट्यूब के सहारे सफलता की सीढ़ीयां चढ़ रहे हैं। शेखर जयसवाल बचपन से ही एक कलाकार के रूप में अपनी प्रतिभा का जलवा नगर में रामलीला या स्कूल के मंच पर दिखाते आए हैं मगर उन्हें अभी तक एक अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिला था। कई बार उन्होंने सोचा कि मुंबई जैसे बड़े शहर में जाकर अपना हुनर दुनिया के सामने लाएं और अपना सपना साकार कर शहर का नाम रोशन करें, मगर आर्थिक स्थित सही ना होने की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए, फिर उन्हें यूट्यूब जैसा एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिला और उन्होंने यूट्यूब पर अपने खुद के बनाये हुए फ्रेश वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया धीरे-धीरे उनके साथ एक टीम जुड़ गई और उन्होंने जनता को पसंद आने वाले कई किरदारों को सामने लाकर लोगों को यू-ट्यूब के माध्यम से हंसाने का काम किया।

लगभग डेढ़ वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद शेखर जायसवाल यूट्यूब चैनल के डेढ लाख सब्सक्राइबर हो गए। इसके अलावा उन्होंने अपनी बेहतरीन वीडियो के माध्यम से 3 करोड़ से अधिक दर्शकों की वियुअर्सशिप हासिल करने में भी सफलता प्राप्त की। शेखर जायसवाल ने बताया कि वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, अपनी टीम की डायरेक्टर व पत्नी सौम्या जायसवाल, सदस्य हिमानी ठाकुर, मोहन जोशी सहित अपने उन सभी दर्शकों को देना चाहेंगे। जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में उनका साथ दिया है। इसके अलावा शेखर जयसवाल ने बताया कि उत्तराखंड के हर एक युवा में अपनी खुद की प्रतिभाएं छुपी हैं, जिन्हें यूट्यूब के माध्यम से दुनिया के सामने ला सकते हैं किसी बड़े शहर जाने की जरूरत नहीं और सिने जगत के रूप में प्रसिद्ध मुंबई अपनी जगह ठीक है मगर अपना उत्तराखंड भी किसी सिने जगत से कम नहीं है, क्योंकि यहां प्राकृतिक रूप से हसीन वादियां फिल्म की लोकेशन के लिए बेहतरीन हैं इसके लिए कहीं और जाने से बेहतर है कि अपने उत्तराखंड में ही फिल्म की शूटिंग की जाए और अपने नगर सहित उत्तराखंड राज्य का भी नाम रोशन किया जाए।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

शेखर जयसवाल को यूट्यूब चैनल पर सभी वीडियो में से शेखचिल्ली का बनाया हुआ किरदार जनता को बहुत पसंद आता है। उनका कोरोना वायरस पर बना एक वीडियो भी वायरल हो गया था जो एक निजी राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल पर भी प्रसारित किया गया था। आपको बता दें कि शेखर जयसवाल यूट्यूब चैनल को 1 लाख 42 हजार सब्सक्राइब होने के बाद जल्द ही यू-ट्यूब द्वारा उन्हें सिल्वर प्ले बटन से नवाजा जाएगा जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा ट्रेंडिंग वीडियो में शेखर जयसवाल यूट्यूब चैनल ने 11वां स्थान प्राप्त करने में भी सफलता हासिल की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *