देहरादून| मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने रात 9 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक उत्तराखंड राज्य के नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है।
तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी के अनुसार, सोमवार रात 9 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक नैनीताल, चंपावत जिलें में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बौछार तथा भारी बारिश की संभावना के मध्यनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि इसके अलावा राज्य के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है।
मौसम के मुताबिक पिछले 3 घंटे के दौरान सबसे अधिक चोरगलिया में 28.5mm वर्षा दर्ज की गई, जबकि मंसूरी में 25mm , लैंसडाउन में 24 mm तथा पुरोला में 18 mm बारिश दर्ज की गई।
उत्तराखंड : यहां किन्नर ने प्रसूता के पेट पर मारी लात, लोगों ने जमकर की धुनाई