लालपुर। अधिशासी अभियंता जल संस्थान के बहुदेश्शीय शिविर में नहीं पहुंचने पर बिफरे विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता कर शिविर में नहीं पहुंचने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देशित किया। नारायणपुर न्याय पंचायत के ग्राम लालपुर स्थित किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकासखंड रुद्रपुर द्वारा बहुदेश्शीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला, ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा व खंड विकास अधिकारी जय किशन ने संयुक्त रूप से विभागीय स्टालों का अवलोकन करते हुए किया।
ब्रेकिंग न्यूजः बेसमेंट में टैंट हाउस का था गोदाम, वहीं आग सेंक रहे थे दो परिवार, लग गई आग, दो बच्चे जिंदा जले, तीन बड़े गंभीर
आयोजित बहुदेश्शीय शिविर में न्याय पंचायत नारायणपुर एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याओं का निस्तारण कराया। विधायक राजेश शुक्ला ने शिविर में पहुंचे फरियादियों की एक-एक कर समस्याओं को सुना व मौके पर उपस्थित संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ निस्तारण किया। बहुदेश्शीय शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, राशन कार्ड, विद्युत विभाग आदि अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं पर विधायक राजेश शुक्ला ने उपस्थित अधिकारियों को तत्काल मौके पर ही उक्त समस्याओं का निस्तारण करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि हर न्याय पंचायत पर विकासखंड द्वारा बहुदेश्शीय शिविर लगाकर समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए उन्होंने सख्त लहजे में उपस्थित अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि यदि शिविरों में भी फरियादियों को इधर उधर परेशान होना पड़े तो इस शिविर का कोई औचित्य नहीं है। अधिकारी संज्ञान लें एवं विभागीय कार्यवाही को तत्काल निस्तारित करें। इस दौरान बहुदेश्शीय शिविर में पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, राजस्व विभाग, होम्योपैथिक विभाग, गन्ना विभाग, गन्ना विकास विभाग, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग उत्तराखंड, पेयजल निगम उधमसिंहनगर, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, ग्राम विकास विभाग, मत्स्य विभाग, पूर्ति कार्यालय, जल संस्थान, जिला पंचायत, पशु चिकित्सालय, बाल विकास समेत अन्य विभागों के स्टाल लगाए गए थे।
ब्रेकिंग न्यूज: किसान आंदोलन में घुसपैठिये का उत्तराखंड कनेक्शन, पुलिस के पास पहुंचते ही अपनी पुरानी बात से मारी पलटी
जहां जनता सीधे जाकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करा रही थी। शिविर में 57 लोगों ने अपनी समस्याओं का पंजीकृत कराकर तत्काल मौके पर निस्तारण कराया । इस दौरान ग्राम प्रधान सीमा मलिक, अशोक कुमार, परमजीत सिंह, दीपक मिश्रा, संतोष ठाकुर, चंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक, राजेश प्रताप सिंह, शिवा ठुकराल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश खानवानी, बब्बू वर्मा, मयंक तिवारी, राजेश प्रताप सिंह, अमित मदान, अजय साहनी, आरके श्रीवास्तव, सीमा खान, धीरेंद्र कुमार पाठक, धर्मेंद्र कुमार सोनी, डॉक्टर डीआर कांडपाल, डॉक्टर मंजू मिश्रा, नीलम डोगरा, मोहन सिंह रावत, जयदीप कुमार, धरनाथ सिंह, रीना नोलिया, विशाल सेतिया, सूर्य प्रताप सिंह, मदन कालरा, बीसी उप्रेती आदि मौजूद थे।