HomeHimachalनालागढ़ : चझरा गांव में कुश्ती मेले का आयोजन, लाली मनझोटा की...

नालागढ़ : चझरा गांव में कुश्ती मेले का आयोजन, लाली मनझोटा की टीम रही विजेता

नालागढ़। गुरुवार को ग्राम पंचायत नवाग्राम के चझरा गांव में कुश्ती मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से पहलवानों ने कुश्ती में हिस्सा लिया। कुश्ती प्रतियोगिता में नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने शिरकत की जिसमें कुश्ती मेला कमेटी के एल ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया। फाइनल मुकाबला लाली मनझोटा और मित कुल्हाड़ी के बीच हुआ और लाली मनझोटा जिताऊ रहा जीतने वाले को 17000 हारने वाले को 14000 हजार रूपए का इनाम दिया गया।

जनता की डिमांड के अनुसार पहले प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत 3 करोड़ एक लाख रुपए की लागत से अंदरोला उपरला से अंदरोला निचला, मलपुर, झजरा, कोटला कलां तक बनने वाली सड़क का काम शुरू करवा दिया गया है। जिसका काम जोरों पर चला हुआ है, इस सड़क के बनने से जनता को बहुत लाभ होगा और यहां पर पानी की समस्याओं को देखते झजरा में दो सिंचाई के नए टू वैल लगाए गए है इनको जल्दी है चला दिया जाएगा ताकि जनता की जमीन के लिए पानी की कमी ना हो सभी की पर्याप्त जमीन को पानी दे दिया गया है ओर जो जमीन सिंचाई से बंचित बची हुई है उसके लिए भी पानी को दे दिया जाएगा।

ताकि जनता की जमीन को पानी मिल सके ओर अच्छी फसल हो, ओर बिजली कि लो बोल्टेज को देखते हुए नए ट्रांस फार्म का भी झजरा में जल्दी ही लगवा दिया जाएगा ताकि बिजली कि कीलत पूरी हो सकें ओर कुश्ती ग्राउंड का भी निर्माण करवाया जाएगा, उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत नवाग्रम में पहले भी चहुमुखी विकास करवाया गया है ओर बचे हुए कार्यों को भी जल्दी से जल्दी करवा दिया जाएगा ताकि जनता को पूरा लाभ मिल सके, जनता डिमांड के अनुसार सभी समस्याओं को लगभग पूरा कर दिया गया है चाहे वह गलिया हो सड़के हो पीने के पानी की या सिंचाई की समस्या हो बिजली कि लो बोल्टेज हो इनका कार्य निपटा दिया गया है वह बचे हुए कार्यों को भी तुरंत कर दिया जाएगा ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।

इस मौके पर समस्त कुश्ती कमेटी के सभी सदस्यगण, समाज सेवी ज्ञान ठाकुर, प्रधान सोमनाथ उप प्रधान जसविंदर सिंह, बीडीसी सदस्य अली एहमद, पूर्व उप प्रधान लज्जा राम, नरेश विकी, रंनजोध सिंह, राम प्रताप, भाग सिंह रनोट, धर्म चंद, संत राम, महिंदर सिंह, श्याम लाल, काकु फौजी, चमन लाल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments