HomeUttarakhandNainitalलालकुआं न्यूज : पीने के पानी में निकल रहे कीड़े, अब क्या...

लालकुआं न्यूज : पीने के पानी में निकल रहे कीड़े, अब क्या करे पब्लिक

लालकुआं। लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र के सुभाष नगर वार्ड नंबर पांच में पीने के पीनी में कीड़े निकलने से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों में जल संस्थान के खिलाफ रोष व्याप्त है। साथी ही लोगों ने जल संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्षेत्र मे स्वच्छ पेयजल की सप्लाई देने की मांग की है। बताते चलें कि लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच में अचानक पीने के पानी के नल से कीड़े निकलने लगे जिसको देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जल संस्थान के अधिकारियों से की, लेकिन अभी तक किसी तरह का समाधान नहीं हो पाया है।
स्थानीय निवासी चांद बेग ने कहा कि वार्ड नंबर पांच के आसपास के इलाकों में पेयजल लाइन लीकेज होने के चलते दूषित पानी पीने से लोगों के बीमार होने के साथ-साथ डायरिया की बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। पानी में सप्लाई के दौरान कीड़ों के साथ कचरा भी आ रहा है उन्होंने जल संस्थान एवं नगर पंचायत प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है।
पूर्व सभासद एवं युवा भाजपा नेता नीलू चौधरी ने आरोप लगाया है कि काफी समय से जलसंस्थान की लापरवाही के कारण लोगों को दूषित पानी पीने को विवश होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि वार्ड में पीने के पानी में कीड़े आ रहे है यह समस्या एक या दो दिन की नहीं, बल्कि लंबे समय से है दूषित पेयजल को पीने से कॉलोनी के लोग बीमार हो रहे है ।
उन्होंने कहा कि जल संस्थान की लापरवाही के चलते नगर के आस-पास के कई इलाकों में आए-दिन दूषित पानी की सप्लाई हो रही है वहीं घरों मैं लगे नलों में से कीड़े (इल्लियां) साफ नजर आते दिख रही हैं तथा पानी का रंग भी मटमैला है। वहीं उन्होंने समस्या का शीघ्र समाधान न होने पर जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments