Bageshwar: खड़िया खनन में मलबे की चपेट में आए मजदूर, दो घायल, एक बेहोश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: खड़िया खनन करते समय मजदूर स्लाइड के मलबे की जद में आ गए। जिसमें दो लोगों को चोटें आई हैं जबकि एक…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: खड़िया खनन करते समय मजदूर स्लाइड के मलबे की जद में आ गए। जिसमें दो लोगों को चोटें आई हैं जबकि एक मजदूर गश खाकर स्वयं गिर ही गया। तीनों को निजी वाहनों से उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। उपजिलाधिकारी ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि घटना की सभी दृष्टि से जांच की जा रही है।

शनिवार को सोप स्टोन काफली, उडियार में बड़ी घटना होने से टल गई। राजस्व विभाग के अनुसार खड़िया खुदान करते समय सोप स्टोन स्लाइड और मलबा के चपेट में दो मजदूर आ गए। घायलों में जारती निवासी 57 वर्षीय नंदन सिंह, उ.प्र. लखीमपुरी निवासी 45 वर्षीय दुखी राम व उनका पुत्र 26 वर्षीय शिवनाथ शामिल हैं। हादसे से खान में अफरातफरी मच गई। एसडीएम हरगिरी घटना की सूचना मिलते ही वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके पहुंचने तक घायलों को अस्पताल ले जाया जा चुका था और तीन घायलों में एक मजदूर के पांव और एक के हाथ में चोट आई है जबकि तीसरा गश खाकर गिरकर बेहोश हो गया। उन्होंने बताया कि घायलों को अल्मोड़ा या हल्द्वानी ले जाया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *