किच्छा। किच्छा में शासन से स्वीकृत सिविल जज जूनियर डिवीजन के अस्थाई न्यायालय भवन की स्थापना हेतु आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव, विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव तथा किच्छा के लिए नियुक्त सिविल जज जूनियर डिविजन देवेश राठौर एवं अन्य अधिकारियों के साथ विधायक राजेश शुक्ला एवं उपजिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल के साथ मंडी किच्छा में भवन का निरीक्षण किया।
उन्होंने ग्राम खुरपिया में 80 एकड़ राजस्व भूमि में से 5 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित नवीन भवन न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन तथा प्राग काम में से 40 एकड़ भूमि में बन रहे जिला कारागार की भी भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
Job: युवाओं के लिए रेलवे में बंपर भर्ती, 1664 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से आवेदन शुरू
जानकारी देते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि उनके अनुरोध पर उत्तराखंड शासन ने किच्छा में सिविल जज जूनियर डिवीजन की स्वीकृति देते हुए सिविल जज सहित 14 पदों की स्वीकृति दी तथा हाई कोर्ट में एक सिविल जज जूनियर डिवीजन देवेश राठौर की नियुक्ति भी कर दी।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि फिलहाल मंडी के अस्थाई भवन में सिविल जज जूनियर डिवीजन का न्यायालय स्थापित हो रहा है तथा खुरपिया की 5 एकड़ भूमि में स्थाई भवन भी शीघ्र बना दिया जाएगा।
उत्तराखंड : यूपी के इस सांसद ने दिखाई सत्ता की हनक, पवित्र जागेश्वर धाम में की गाली गलौज
उन्होंने कहा कि उधमसिंहनगर में जिला कारागार न होने के कारण हल्द्वानी सब जेल में भारी संख्या में आरोपितों के रहने के कारण अव्यवस्था और सुविधा हो रही है, उनके अनुरोध पर प्राग फॉर्म के 40 एकड़ भूमि में लगभग 200 करोड़ की लागत से 2 हजार कैदियों की क्षमता वाली जेल का निर्माण स्वीकृत हो गया है तथा प्रथम चरण का 49 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गया कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग जेल का निर्माण कार्य करेगा।
टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल ने भी इसका निरीक्षण कर लिया है, शीघ्र ही इसका भूमि पूजन कराया जाएगा।
गजब : यहां तो दूल्हे को ही मंडप से उठा ले गये किन्नर, पुलिस पूछताछ में खुला इतना बड़ा राज…..