सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आखिर वो घड़ी आने ही वाली है, जब अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट नवनिर्मित सुसज्जित भवन में शोभायमान होगा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की पहल पर नया कलेक्ट्रेट परिसर लगभग बनकर तैयार हो गया और अब एक—दो दिन में शिफ्टिंग कार्य का श्रीगणेश होने की उम्मीद है। जिलाधिकारी ने नये कलेक्ट्रेट भवन का बारीकी से निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को चौकस करने के निर्देश दिए। इस बीच कार्य में और तेजी आ गई है।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने स्यालीधार में निर्माणाधीन नये कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था और संबंधित ठेकेदार को अवशेष कार्य को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट भवन में बने कमरों और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखी। जिस पर संतोष जाहिर किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद बताया कि कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण का कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और अब जल्दी ही कलेक्ट्रेट को नवीन परिसर में स्थानान्तरित कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि रिकार्ड रूम के अलावा अन्य दस्तावेजों को स्थानान्तरित करने का कार्य एक-दो दिन में प्रारम्भ कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने कार्यदायी संस्था को बिजली, पानी व फर्नीचर की व्यवस्था जल्दी से जल्दी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही नेटवर्क कनेक्टविटी के लिए बीएसएनएल के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि नये कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्य करने व बाहर से आने वाले आगन्तुकों के बैठने के उचित व्यवस्था की गयी है, ताकि सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ सके। इस दौरान उनके साथ आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, कलेेक्ट्रेट के वरिष्ठ सहायक शशि मोहन पाण्डे, दीपक तिवारी आदि भी मौजूद रहे।
ALMORA NEWS: जल्द नये सुसज्जित भवन में शोभायमान होगा अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट, एक—दो दिन में शिफ्टिंग का श्रीगणेश होने की उम्मीद, डीएम भदौरिया की पहल पर कार्य 95 फीसदी पूरा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआखिर वो घड़ी आने ही वाली है, जब अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट नवनिर्मित सुसज्जित भवन में शोभायमान होगा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की पहल पर…