✍️ आज 05 सड़कों पर किया यातायात बहाल, अन्य सड़कें खोलने के प्रयास जारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पिछले दिनों भारी बारिश के कारण दर्जनों सड़कों पर जगह—जगह भारी मात्रा में मलबा गिर गया और आवागमन बंद हो गया। जिन्हें खोलने के लगातार प्रयास चल रहे हैं, किंतु अभी तक कई सड़कों पर यातायात बंद ही है। आज 05 और सड़कों पर आवागमन सुचारु कर दिया गया है, जबकि 13 मोटरमार्ग अभी भी बंद हैं।
मालूम हो कि बीते दिनों भारी बारिश के कारण जनपद में कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे उनमें आवागमन बाधित हो गया। इन क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों को सुचारु करने का कार्य जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के निर्देशानुसार तेजी से चल रहा है। आज प्रातः तक की सूचना के अनुसार जनपद में एक राज्य मार्ग समेत करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीण सड़कों यातायात बंद था। कहीं टूटफूट हुई, तो कहीं भारी मलबा गिर गया। डीएम ने सड़कों से जुड़े विभागीय अधिकारियों को सभी मार्गों में जल्द यातायात सुचारू करने के कड़े निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी लगातार उक्त कार्यों की निगरानी भी कर रहे हैं। आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 4 बजे तक 05 सड़कों को यातायात के लिए सुचारू कर दिया है। जिनमें ताड़ीखेत-ऊनी मोटरमार्ग, बसोलीखन-मंदू मोटरमार्ग, ज्वाड़ नैनी मोटरमार्ग, चमतोला-नयालधूरा मोटरमार्ग तथा दूबरोली-ध्युनी-धोनी मोटरमार्गों को यात्रा के लिए सुचारू कर दिया है।
इसके अतिरिक्त 13 मोटरमार्ग वर्तमान में बंद हैं, जिन्हें खोलने के लिए जेसीबी मशीनों से काम चल रहा हैं तथा अधिकतर सड़कें आज शाम तक खुलने की संभावना है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद के संबंधित अधिकारियों को बारिश के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। वर्षा के दौरान सड़क, बिजली एवं पानी से जुड़े अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए हैं। कोई भी क्षति होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षति को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।