सितारगंज। जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्था के जोनल प्रोग्राम हेड – उत्तराखंड विजयपाल नेगी द्वारा आइसेड संस्था द्वारा महिला उद्यमी विकास साहसिकता कार्यक्रम अंतर्गत तालीम लेने वाली उद्यमी महिलाओं से सितारगंज ब्लॉक के अंजनिया, सिसई खेड़ा, तथा नगला गांव में मुलाकात की।
उत्तराखंड में आइसेड संस्था द्वारा अभी तक 150 महिलाओं को तालीम दी गई जिसमें से 77 महिलाओं ने अपना व्यवसाय शुरू कर किया है। उत्पादन, व्यापार एवं सेवा प्रकार के उद्योग का समावेश होता है। उद्यमी अपने व्यवसाय द्वारा 3000 से 20000 तक की मासिक कमाई करके आर्थिक योगदान दे रही है।
उद्यमी द्वारा डिटर्जेंट, मशरूम, पायदान, मुर्गीपालन, कार्पेट, बैग जैसे उत्पादन प्रकार के, प्लास्टिक का सामान बेचना, कॉस्मेटिक, महिला एवं बच्चों के कपड़े आदि जैसे व्यापार प्रकार के, तथा ब्यूटी पार्लर, आटा चक्की, जॉब वर्क जैसे सेवा प्रकार के व्यवसाय देख के विजयपाल नेगी ने आत्म संतोष जताया।
अब हल्द्वानी से दिल्ली का सफर महज साढ़े 5 घंटे में, चलेंगी नॉन स्टॉप वॉल्वो बसें – जानिए टाइम-टेबल
हल्द्वानी : पुलिस सिपाही की पिटाई से युवक ने काटी हाथ की नसें, मौत – सिपाही सस्पेंड
उत्तराखंड : यहां अनियंत्रित होकर ट्रक खाई में गिरा, पांच घायल