खैरना : रेस्टोरेंट में ही छूट गया महिला का पर्स, पुलिस ने सुरक्षित लौटाया

✒️ जताया नैनीताल व चौकी पुलिस का आभार सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना यहां चौकी पुलिस खैरना ने एक महिला का गुम हुआ पर्स वापस लौटा उसके…

खैरना पुलिस ने गुम हुआ पर्स लौटाया



✒️ जताया नैनीताल व चौकी पुलिस का आभार

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना

यहां चौकी पुलिस खैरना ने एक महिला का गुम हुआ पर्स वापस लौटा उसके चेहरे पर गुम हुई मुस्कान वापस ला दी है। पर्स लेने पहुंचे महिला के परिजन ने नैनीताल पुलिस का आभार जताया है।

दरअलसल 19 जनवरी, 2023 को कोटाबाग, नैनीताल निवासी ज्येाति अधिकारी अपने परिवार वालों के साथ बागेश्वर से लौट रही थी। इस बीच यह लोग गरमपानी स्थित जोशी रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए रूक गये। यहां भोजन कर यह लोग लौट गए, लेकिन महिला का पर्स रेस्टोरेंट में ही छूट गया। पर्स में 3000 नगद, आधार कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तावेज थे। जिसे खोने के बाद महिला व उसके परिजन काफी परेशान हो गये।

इस बीच रेस्टोरेंट स्वामी ने यह पर्स चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिए। पुलिस द्वारा जब जांच की गई तो आधार कार्ड के द्वारा पर्स स्वामी ज्योति अधिकारी पुत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी निवासी चिल्किया रामनगर का पता चला गया। जिस पर परिजनों को पुलिस द्वारा सूचित किया गया। सूचना मिलने पर महिला के जेठ रघुवीर सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी देचोरी गांव, कोटाबाग नैनीताल चौकी पहुंचे। जहां चौकी प्रभारी दिलीप कुमार द्वारा पर्स खोया पर्स उन्हें सुपुर्द किया गया। महिला के परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस का धन्यवाद व्यक्त करते हुए उत्तराखंड पुलिस की ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की गई।

संदिग्ध हालातों में लापता हो गई कॉलेज छात्रा, गुमशुदगी दर्ज


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *