रुद्रपुर। यहां पहाड़गंज और रम्पुरा के बीच कल्याणी नदी में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि महिला का शव काफी पुराना हो चुका है जिससे बदबू भी आने लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तराखंड : इन पांच एसडीएम के तबादले के जारी हुए आदेश, पढ़िये किसको क्या मिली जिम्मेदारी
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के पहाड़गंज और रम्पुरा के बीच में पड़ने वाली कल्याणी नदी में महिला के शव के पड़े होने की सूचना किसी व्यक्ति ने पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने की कोशिश करने लगी। शव काफी पुराना होने की वजह से उससे दुर्गंध आ रही थी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उत्तराखंड : यहां स्कूली बच्चों से लदा वाहन पहाड़ से टकराया, 12 बच्चे घायल, मच गई अफरा—तफरी
महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। महिला की उम्र लगभग 29 साल के आसपास है। फिलहाल पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयास कर रही है और आगे की जांच में जुट गई है।
Uttarakhand : यहां पहाड़ी से गिरा विशालकाय बोल्डर, बाल-बाल बचे स्कूटी सवार, देखें वीडियो