HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: लोनिवि की लापरवाही से जख्मी हुई महिला, मुख्य अभियंता कुमाऊं लोनिवि...

अल्मोड़ा: लोनिवि की लापरवाही से जख्मी हुई महिला, मुख्य अभियंता कुमाऊं लोनिवि की अनदेखी, गुस्साएं मोहल्लेवासियों की डीएम से गुहार

अल्मोड़ा। यहां लोअर माल रोड में लोनिवि के मुख्य अभियंता कुमाऊं के आवासीय कालौनी की लापरवाही अब लोगों में भारी पड़ने लगी है। सरकारी आवासीय कालौनी का बदहाल ड्रेनेज सिस्टम, सीवर सिस्टम व जर्जर चहारदीवारी राह चलते लोगों व आसपास निवास कर रहे लोगों के लिए मुसीबत तो है ही, साथ ही बरसात में खतरा बन रहा है। मगर विभाग को जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। इन्हीं लापरवाहियों के चलते एक सप्ताह पहले मोहल्ले की 51 वर्षीय महिला गंभीर रूप घायल हो चुकी है। जो उपचाराधीन है। अब घायल महिला के पति समेत मोहल्लेवासियों ने डीएम से शिकायत की है।
डीएम को सौंपे गए संयुक्त पत्र में कहा गया है कि ग्रामसभा सरकार की आली के रामलीला ग्राउंड के समीप स्थित लोनिवि की आवासीय कालोनी के सीवर पिट हैं। जो बार-बार चोक होते रहते हैं। मगर विभाग को कोई सुध नहीं है। विभाग को जन असुविधा से कोई लेना-देना नहीं है। मुख्य अभियंता के आवास की सिंगल ईंटों की चहारदीवारी जर्जर हो चुकी हैं। उसी के पास सीवर का गंदा पानी बहते रहता है। जिससे आसपास के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी कालोनी के बीच से रास्ता है। इस राह से ग्राम सरकार की आली, पाली, गर, भनार के लोगों का आना-जाना है। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल के बच्चे भी गुजरते हैं। ऐसी स्थिति में कभी भी यह जर्जर दीवार भविष्य में किसी के ऊपर गिर सकती है और अप्रिय घटना की आशंका बनी है। अब बरसात में इसका खतरा बढ़ गया हैं। विभाग ने न तो पानी की निकासी का इंतजाम पक्का किया है और न ही ड्रेनेज सिस्टम ठीक रखा है। जबकि आसपास करीब डेढ़-दो दर्जन आवासीय घर हैं। जिन्हें बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ता है और अतिवृष्टि में खतरा बना है। पहले भी ग्रामवासी लोनिवि के मुख्य अभियंता का ध्यान इस ओर खींच चुके हैं। मगर कोई असर नहीं पड़ा।
इस अनदेखी से परिणामस्वरूप चंद रोज पूर्व एक घटना घटी। घटना 28 जून, 2020 की सायं की है, जब पुष्पा बिष्ट ( 51 वर्ष ) पत्नी नंदन सिंह, सरकार की आली के रामलीला मैदान के पास से लोअर मालरोड मार्केट को जा रही थी, तभी लोनिवि मुख्य अभियन्ता कुमाऊं मण्डल के आवास की चहारदीवारी पुष्पा बिष्ट के ऊपर गिर गयी। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। उसके सिर, गर्दन, पीठ, हाथ व पैर में गम्भीर चोटें लगी हैं। जिसका परिजन उपचार करा रहे हैं। इतना ही नहीं महिला वक्ष स्थल में डाक्टर ने फ्रैक्चर होना बताया है और एक माह बैड रेस्ट की सलाह दी है। इससे लोनिवि के प्रति लोगों में कड़ा गुस्सा है। चोटिल पुष्पा बिष्ट के पति नंदन सिंह बिष्ट समेत मोहल्ले के कई लोगों ने संयुक्त रूप से इस घटना व हालातों की शिकायत डीएम से की है। उन्होंने जिलाधिकारी कहा कि पुष्पा बिष्ट के गंभीर रूप से चोटिल होने की वजह सरकारी लापरवाही है। इस कारण उसके उपचार में आने वाला व्यय मुख्य अभियंता कुमाऊं मंडल, लोनिवि से दिलवाया जाए। जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस प्रकरण की विभागीय जांच करवाकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पुष्पा बिष्ट के परिवार को क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए। साथ ही वर्षात के पानी के निकासी के लिए उक्त क्षेत्र ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था करने, चहारदीवारी की मरम्मत करने व सीवर पिट की सुचारू व्यवस्था करवाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने की मांग की है। ज्ञापन में प्रधान धीरेंद्र गैलाकोटी समेत सुरेश चंद्र नैनवाल, गौरी दत्त जोशी, गणेश दत्त पंत, हरीश चंद्र जोशी, सुंदर सिंह बिष्ट, जगदीश सिंह नेगी, शेखर जोशी, पान सिंह बंगारी, योगेंद्र नयाल, पीसी उप्रेती, राजेंद्र सिंह गैलाकोटी समेत कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub