साइबर क्राइम : OLX पर महिला से ठगी, खाते से निकाल लिये 01 लाख 31 हजार

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून साइबर ठगी के मामले दिन—प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार आम नागरिकों से साइबर ठगों के हथकंडों से बचने की…


सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

साइबर ठगी के मामले दिन—प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार आम नागरिकों से साइबर ठगों के हथकंडों से बचने की सलाह दी जा रही है, इसके बावजूद लोग गलतियां कर रहे हैं। यहां देहरादून में एक महिला ने ओएलएक्स पर बेड बेचने का विज्ञापन डालना भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने बेड खरीदने के नाम पर उसके खाते से पूरे 01 लाख 31 हजार रूपये साफ कर दिये। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार अबकी बार यहां नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई है। थाना पुलिस को दी गई सूचना में सारथी विहारी निवासी ज्येाति सेठी ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में एक पुराना बेड, जो अच्छी हालत में था बेचना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने प्ले स्टोेर से ओएलएक्स एप डाउनलोड किया और बेड विक्रय हेतु विज्ञापन डाल दिया। महिला ने बताया कि इसके कुछ देर में उनको एक फोन कॉल आया, जहां फोनकर्ता ने कहा कि वह बेड खरीदना चाहता है। जिस पर डील तय हो गई और संबंधित व्यक्ति ने उन्हें वाह्सएप पर महिला को एक क्यूआर कोड भेज दिया। उसने कहा कि वह जब इसे स्कैन करेंगी तो उनके खाते में निर्धारित रकम आ जायेगी।

महिला इस साइबर ठग की बातों में आ गई। उसने जैसे ही यह कोड स्कैन किया उसके बाद कुल 05 बार महिला के बैंक खाते से रूपये निकाले गये। इस तरह कुल 01 लाख 31 हजार की रकम उनके एकाउंट से निकल गई। यही नहीं महिला का पेटीएम भी साइबर ठग ने हैक कर लिया। इसके बाद से आरोपी का नंबर स्विच आफ आ रहा है। इधर पुलिस ने आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आम लोगों से साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *