HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking: कोरोना की रोकथाम के साथ अब मानसून सत्र के लिए...

Almora Breaking: कोरोना की रोकथाम के साथ अब मानसून सत्र के लिए विभागों को अलर्ट रखने के निर्देश, राशन का पर्याप्त स्टाक रख लिया जाए

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयास पूरी सतर्कता से जारी रखते हुए शासन—प्रशासन ने अब आसन्न मानसून सत्र के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह हयांकी ने जिलाधिकारियों को इसी संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों को अलर्ट कर दिया जाए।

कोरोना अपडेट, अल्मोड़ा : 54 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

दरअसल, गत दिवस कुमाऊं मण्डल आयुक्त अरविंद सिंह हयांकी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये कुमाऊं क्षेत्र के सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें प्रत्येक जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम, उपचार एवं बचाव के लिए हो रहे कार्यों की समीक्षा की। इस संबंध में सैंपलिंग बढ़ाने, कोविड मरीजों को तत्काल दवा उपलब्ध कराने, पूरी सतर्कता बरते जाने, जागरूकता व सेनेटाइजेशन कार्यक्रम जारी रखने तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने आदि निर्देश दिए गए। इसी के साथ बरसात के सीजन की संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए कमर कसने को कहा। आयुक्त ने कहा कि आगामी वर्षा सत्र में संभावित जल जनित रोग व डेंगू की रोकथाम के लिए सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में नगर निकाय व पंचायती विभाग से सेनेटाइजेशन लगातार जारी रखा जाए।

अल्मोड़ा : राशन की कालाबाजारी के आरोप में 04 के खिलाफ मुकदमा दर्ज !

उन्होंने आगामी मानसून काल के मद्देनजर पूर्व तैयारियां की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सभी विभागों को आपदा से निपटने के लिए अलर्ट रखा जाए, ताकि किसी भी प्रकार की आपदा आने पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य हो सके। लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सड़कों की नालियों व कलमठों को तत्काल खोलने के निर्देश दिए। आयुक्त ने आगामी मानसून सत्र को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अभी से राशन का स्टाॅक पर्याप्त रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अल्मोड़ा को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के अधूरे कार्यों को समय से पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने बेस अस्पताल अल्मोड़ा में आक्सीजन प्लांट शुरू करने के लिए जिलाधिकारी व उनकी टीम को बधाई भी दी।

Almora/Bageshwar: अल्मोड़ा में अवैध शराब के साथ पुलिस ने किए दो गिरफ्तार और बागेश्वर में दबोचा एक

वीसी में जिलाधिकारी नितिन सिहं भदौरिया ने जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति और रोकथाम के कार्यों की पूरी जानकारी दी और बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए एक टीम गठित कर ली गई है। उन्होंने आगामी मानसून काल के मद्देनजर की जा रही पूर्व तैयारी की जानकारी भी दी। वीसी में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के अलावा मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के प्राचार्य डा. आरजी नौटियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, नोडल अधिकारी डा. अजय आर्या, पीएमएस बेस चिकित्सालय डा. एससी गड़कोटी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित आदि भी मौजूद रहे।

Someshwar : राशनकार्डों में हुई चूक का खामियाजा भुगत रहे सैकड़ों गरीब कार्डधारक, प्रधानों ने डीएम से फिर लगाई गुहार

Almora/Bageshwar: कोरोना से जनता को बचाने के लिए हर दिन हो एक करोड़ वैक्सीनेशन, कांग्रेस ने जोरशोर से उठाई मांग और राष्ट्रपति को प्रेषित किए ज्ञापन

Almora: पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने की व्यापारी हितों की वकालत, बोले— सभी दुकानें खोली जाएं और व्यापारियों के लिए बने स्पष्ट नीति

Almora News: गीता मेहरा को मिला कांंग्रेस महासचिव का दायित्व, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Almora – सराहनीय : सभासद दीपक वर्मा ने हटवाया सेलाखोला में दो साल से पड़ा गंदगी का ढेर, पालिका कर्मियों ने की साफ—सफाई

Almora : सिर्फ मास्क व सेनिटाइजर से नही भरेगा गरीबों का पेट, कोरोना कर्फ्यू से बर्बाद हुए गरीबों को राशन बांटने का काम करें समाजसेवी : देवा भाई

अल्मोड़ा : पूर्व दर्जा मंत्री पिलख्वाल ने ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के तहत गांव—गांव में किया व्यापक जनसंपर्क, सुनी जन समस्याएं

Almora : कोरोना की रोकथाम के साथ अब मानसून सत्र के लिए विभागों को अलर्ट रखने के निर्देश, राशन का पर्याप्त स्टाक रख लिया जाए

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments