सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसओजी की सूचना पर अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस की टीम ने मां स्नूकर सेंटर अल्मोड़ा के बाहर आइपीएल मैच में हार—जीत को लेकर सट्टा लगा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से 31,450 रुपये की नगदी बरामद हुई। साथ में तीन मोबाईल व एक डायरी बरामद हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों में अजय पाल पुत्र जिंदरपाल, निवासी मल्ला राजपुरा अल्मोड़ा, मो. सलमान पुत्र मो. शहजाद निवासी मल्ला राजपुरा अल्मोड़ा व ललित रौतेला पुत्र डूंगर सिंह रौतेला निवासी रानीधारा अल्मोड़ा शामिल हैं। तीनों के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में धारा—13, जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। यह संकेत मिले हैं कि यही डायरी सट्टेबाजी में लिप्त कई अन्य लोगों का भेद खोल रही है। पुलिस को पता चला है कि सट्टे के इस खेल में नगर कई लोग शामिल हैं। पुलिस ने छानबीन में पैनी निगाह टिका दी है। इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने वर्तमान में आईपीएल मैचों को लेकर सट्टा लगाकर जुआ खेलने में लिप्त लोगों पर ठोस कार्रवाई करने और पैनी निगाह रखने के निर्देश एसओजी टीम व थाना प्रभारियों को दिए हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई सौरभ भारती, कांस्टेबिल विक्रम सिंह, एसओजी के कांस्टेबिल दीपक खनका व दिनेश नगरकोटी शामिल रहे।
सट्टे पर लगा बट्टा : अल्मोड़ा में दो साथियों समेत विलियर्ड सेंटर स्वामी गिरफ्तार, अब डायरी खोलेगी औरों का भेद, घूमने लगा पुलिसिया रडार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाएसओजी की सूचना पर अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस की टीम ने मां स्नूकर सेंटर अल्मोड़ा के बाहर आइपीएल मैच में हार—जीत को लेकर सट्टा…