AlmoraUttarakhand

अल्मोड़ा : न तो फोन स्विच आफ रखेंगे और न मुख्यालय छोड़ेंगे – जिलाधिकारी

👉 खराब मौसम के चलते डीएम विनीत तोमर के निर्देश
👉 जिलाधिकारी ने तमाम अधिकारियों को किया सतर्क
👉 भूस्खलन से जिले में 06 सड़कें हुई अवरुद्ध

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः मौसम की बेरुखी को देखते हुए आपदाओं की संभावना पर यहां प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने सभी विभागों को सावधान किया है और निर्देश दिए हैं कि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने मोबाइल का स्विच आफ नहीं करेंगे। इधर जिले में गत रात्रि से लगातार जारी बारिश ने परेशानियां पैदा करना शुरू कर दिया है। जिलेे में आधा दर्जन सड़कों के अवरुद्ध होने की खबर है।

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों/तहसीलदारों व समस्त नामित अधिकारी आईआरएस एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों तथा राष्ट्रीय राजमार्ग, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, विद्युत वितरण खण्ड, जल संस्थान, पेयजल निगम, सिंचाई विभागों के अधिशासी अभियंताओं, राजस्व उप निरीक्षकों, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखेंगे और कोई भी अपरिहार्य घटना घटित होने पर आपस में समन्वय स्थापित कर घटना पर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्ति करेंगे। उन्होंने कहा है कि जन सामान्य को ससमय रहते सहायता मिल पाए। इस बात का ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी व कर्मचारी किसी भी दशा अपना फ़ोन स्विच ऑफ नहीं रखेंगे और बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। अपने क्षेत्र अंतर्गत कोई भी अपरिहार्य घटना घटित होने पर ज़िला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा के दूरभाष संख्या 05962-237874/237875 मोबाइल नंबर, व्हट्सएप नंबर व -7900433294 पर सूचना देंगे। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से भी मौसम के मद्देनजर विशेष सावधानियां बरतने की अपील की है।

आधा दर्जन सड़कें अवरुद्ध

अल्मोड़ाः जिले में गत रात्रि से बारिश का सिलसिला चला है। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ हैं। इधर अधिक बारिश ने परेशानियां पैदा करना शुरू कर दिया है। जिले में भू स्खलन से आधा दर्जन सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। इन सड़कों में थलीसैंण-बूंगीधार-देघाट-मरचूला, पातलीबगड़-बर्शिमी, पिपना-मन्हेत, चौकुनी-दुगौड़ा, शशिखाल-खुमाड़, सौधार-पनुवाद्योखन शामिल हैं।

फलों के राजा आम को खाने के फायदेClick Now
Whatsapp Group Join NowClick Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती