सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुंदरपुर रैक्वाल में जंगली हाथियों ने जमकर आतंक मचाया। हाथियों ने झूठ पुर गांव में धान और गन्ने की फसल पूरी तरह चौपट कर दी। जिसके बाद आज वन विभाग के आला अधिकारियों ने हाथियों द्वारा पहुंचाये गये नुकसान का जायजा लिया।
हाथियों द्वारा शनिवार को जसविंदर सिंह अंग्रेज सिंह की धान व गन्ने की फसल पूरी तरह चौपट कर दी गई है। हाथियों का रौद्र रूप देख कर कोई उनके पास जाने की हिम्मत नही जुटा पाया। हाथियों द्वारा लगातार मचाये जा रहे उत्पात से ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है। जन आक्रोश को देखते हुए आज वन विभाग से उप प्रभागीय वनाधिकारी धुर्व सिंह मर्तोलिया, वन क्षेत्र अधिकारी किशनपुर वन क्षेत्र त्रिलोक सिंह बोरा, अनुभाग अधिकारी किशनपुर वन क्षेत्र केवी देव तल्ला आदि अधिकारियों ने आज मौका मुआयना कर हाथियों द्वारा बर्बाद फसल का जायजा लिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान नीरज रैकवार, महिपाल रैकवार, अर्जुन बिष्ट, बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र रैकवार, जसविंदर सिंह, अंग्रेज सिंह, गुरबाज सिंह, सुखराज सिंह, मनोज पड़ियाल आदि मौजूद रहे। इधर नीरज रैक्वाल ने कहा कि अगर अगर सोमवार तक वन विभाग की ओर से हाथियों को रोकने के लिए इंतजाम नही किये गये तो ग्रामीण डीएफओ ऑफिस में अनशन शुरू कर देंगे।