AlmoraUttarakhand

अल्मोड़ा: सर्वोदय इंटर कालेज जैंती में व्यापक चहल—पहल, कैंप में उमड़े ग्रामीण


👉 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. दुर्गादत्त पाण्डेय की जयंती पर बहुद्देश्यीय शिविर
👉 सांसद टम्टा व सीडीओ आकांक्षा ने दिए योजनाओं का लाभ जन—जन तक पहुंचाने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. दुर्गादत्त पाण्डेय की जयंती के उपलक्ष्य में आज लमगड़ा विकासखंड अंतर्गत सर्वोदय इंटर कॉलेज जैंती में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए और कई प्रमाण पत्र जारी हुए। सांसद अजय टम्टा ने शिविर में पहुंचकर स्व. दुर्गादत्त पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए इनका लाभ उठाने का आह्वान किया। वहीं मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने योजनाओं का लाभ जन—जन तक पहुंचाने के निर्देश विभागों को दिए।

शिविर के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. दुर्गादत पाण्डेय के जीवन पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। इस मौके पर सांसद अजय टम्टा ने कहा कि हमें महापुरुषों से सीख लेते हुए देश के विकास में योगदान देने के लिए आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वर्गीय दुर्गा दत्त पाण्डेय को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बहुउद्देशीय शिविर से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। बहुउद्देशीय शिविर में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे मौजूद रही और उन्होंने विभागीय स्टालों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ से लाभान्वित करें।
अनेक लोगों ने उठाया लाभ

शिविर में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 25 दिव्यांग प्रमाण पत्र, ग्राम्य विकास से 70 बीपीएल प्रमाण पत्र जारी किए गए जबकि कृषि विभाग ने किसान सम्मान निधि के 25 आवेदन प्राप्त किए और बाल विकास विभाग ने एक महिला को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान की।समाज कल्याण विभाग ने वृद्धावस्था पेंशन के 12 आवेदन सत्यापित किए जबकि विद्युत विभाग ने विद्युत संयोजन के 5 आवेदन प्राप्त किए। उद्यान विभाग के माध्यम से 60 लोगों को बीज उपलब्ध कराए गए और आपूर्ति विभाग ने 7 राशन कार्डों में यूनिटें अपडेट की जबकि पर्यटन विभाग को होम स्टे योजना के अंतर्गत 12 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, ब्लॉक प्रमुख लमगड़ा विक्रम बगड्वाल, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी समेत अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीय जनता तथा जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती