ALMORA NEWS: ‘जब पुलिस का मानवीय दृष्टिकोण बना मददगार और बच गई एक जान’

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ादोपहर की चटक धूप और काम से थका मजदूर। मिर्गी का दौरा पड़ने से धड़ाम सड़क पर गिरकर बुरी तरह चोटिल हो गया।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
दोपहर की चटक धूप और काम से थका मजदूर। मिर्गी का दौरा पड़ने से धड़ाम सड़क पर गिरकर बुरी तरह चोटिल हो गया। उस वक्त उसे सहायता की दरकार थी। ऐसे में दो पुलिस कांस्टे​बलों का मानवीय दृष्टिकोण मददगार बना। पुलिस कर्मियों ने तड़फते हालत में मजदूर को उठाकर अस्पताल पहुंचाया और जान बचाई।
मामला गत दिवस का है। हुआ यूं कि अल्मोड़ा जनपद के कस्बा चौखुटिया में रत्नेश्वर मन्दिर के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर रणजीत सिंह पुत्र सोमपाल सिंह, निवासी महुवाखेदगंज, काशीपुर, ऊधमसिंहनगर को मिर्गी का दौरा आ गया और वह धड़ाम से सड़क पर गिर पड़ा। जिसके उसके चेहरे व माथे पर गम्भीर चोट आई और वह तड़पने लगा। उसे तड़पता देख थाना चौखुटिया से एचपीयू ड्यूटी में तैनात कानिस्टेबल कुन्दन सिंह बिष्ट व मो. अजीम ने तत्काल उसे उठाया और मानवता का परिचय देते हुए प्राथमिक उपचार दिया और बिना देर किए सीएचसी चौखुटिया में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार कराया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *