Bageshwar News: गांव में बाहरी व्यक्ति ने जमीन खरीदी तो हो गया विरोध शुरू, रजिस्ट्री निरस्त करने की पुरजोर मांग उठाई

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)ग्राम पंचायत लीती में बाहरी एक व्यक्ति ने भूमि खरीदी है। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा…

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)
ग्राम पंचायत लीती में बाहरी एक व्यक्ति ने भूमि खरीदी है। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि संबंधित की रजिस्ट्री निरस्त नहीं की, तो वहां धार्मिक व सामाजिक उन्माद फैल सकता है। उन्होंने तत्काल पंजीकरण निरस्त नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। उन्होंने कहा कि मोहम्मद रियाज पुत्र मोहम्मद नईम ने लीती गांव में भूमि क्रय की है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को कानोंकान नहीं होने दी गई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की भोली-भाली जनता भविष्य को लेकर चिंतित है। शांत इलाके में अशांति फैलने की प्रबल संभावना है। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति की भूमि रजिस्ट्री को तत्काल निरस्त किया जाए। ऐसा नहीं होने पर ऐसे लोगों के क्षेत्र में आने पर प्रतिबंध भी लगया जाए। उन्होंने कहा कि यदि शासन-प्रशासन ने प्रकरण का संज्ञान नहीं लिया तो भविष्य में इसका खामियाजा भी प्रशासन को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर सुरेश कांडपाल, महिपाल, जगदीश सिंह, खीम सिंह, लाल सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *