लालकुआं। ट्रांसपोर्टर के साथ हुई लूट की घटना को दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। घटना को लेकर शहर के व्यापारियों में आक्रोश है। उधर पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने आरोपियों को जल्द पकड़ने कि मांग की है। वही पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही काले रंग की हौंडा सिटी गाड़ी को पकड़ लिया था, आरोप है कि इसी गाड़ी में बैठक कर लुटेरो ने राजाराम शर्मा का पीछा किया था और घर के बाहर ही उन्हें लूट कर फरार हो गए थे। इस हौंडा सिटी गाड़ी के बोनट पर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के चित्रों वाला भाजपा का झंडा लगा है। जबकि फ्रंट में नंबर प्लेट के ऊपर लाल रंग से हिंदी में संपादक लिखा है। जबकि फ्रंट के शीशे के ऊपर प्रेस लिखा गया है। बैक साइड में एडवोकेट की प्रतीक भी लगा है। पुलिस इस गाड़ी पर भी कोई बात नहीं कर रही है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व हल्दूचौड़ निवासी ट्रांसपोर्टर राजा राम शर्मा के उसके साथ डेढ़ लाख रुपए नगदी एवं लाइसेंसी रिवाल्वर कि लूटपाट की गई थी। बताया गया कि लूटपाट की घटना ट्रांसपोर्टर के घर के पास हुई जैसे ही वह घर के नजदीक पहुंचे तो पहले से घात लगाए कार में सवार अज्ञात बदमाश आए और कार से उतरे बदमाशों ने तमंचे के बल पर नगदी एवं लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर फरार हो गये।पुलिस ने लुटेरों की तलाश भी की पर कोई सफलता नहीं मिल पाई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बदमाशों को जल्द पकड़ने के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
इधर सूत्रों की माने तो घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस ने घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पुलिस उक्त घटना को जनता के सामने लाने में असमर्थ साबित हो रही है। जिसको लेकर क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश व्यक्त हैं।