Breaking NewsNainitalUttarakhand

प्रधानमंत्री के हल्द्वानी दौरे को लेकर क्या बोले भाजपा के ये नेता

हल्द्वानी। हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जहां जनता में अपार उत्साह दिखाई दिया, तो वहीं प्रधानमंत्री के हल्द्वानी आगमन को लेकर भाजपा के द्वारा भव्य तैयारियां की गई। हल्द्वानी पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनसभा स्थल पर भव्य स्वागत किया गया, प्रधानमंत्री के दौरे पर राज्य को मिली सौगात को लेकर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि राज्य के विकास के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने जिस प्रकार से आस्था दिखाइए उससे आज उत्तराखंड लाभान्वित हो रहा है। हल्द्वानी के लिए दो हजार करोड़ की राशि प्रधानमंत्री द्वारा यहां के इन्फ्राट्रक्चर के लिए दे दी गई है और 17500 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास उनके द्वारा किया गया है उनका कहना है कि जमरानी डैम का मुद्दा सरकार की प्राथमिकता है और डैम के निर्माण के लिए कार्य प्रगति पर चलना है।

Uttarakhand : गहरी खाई में गिरी कार वन दरोगा की मौत, एक गम्भीर

वहीं राज्य के कैबिनेट मंत्री और राजनीति के चर्चाओं में मशहूर हो चुके हरक सिंह रावत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार से उत्तराखंड के विकास के लिए अपनी कर्मठता दिखाई हैं उसे यहां की जनता आज लाभान्वित हो रही है, उनका कहना है कि उनके विभाग की वर्षों पुरानी मांग लखवाड़ जल विद्युत परियोजना का आज शिलान्यास कर दिया गया है जिससे उत्तराखंड को विद्युत क्षेत्र में आय प्राप्त होगी और साथ ही 6 राज्यों को सिंचाई के लिए पानी की उपयोगिता प्राप्त होगी, उनका कहना है कि आज प्रधानमंत्री ने लगभग 20 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है जिसका सीधा फायदा उत्तराखंड की जनता को मिलने वाला है।

मौत का बुलावा : पहाड़ से आल्टो कार पर गिरा विशाल पत्थर, चालक की मौत, 03 घायल

वहीं भीमताल से क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने जहां प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर खुशी जाहिर की तो वहीं उनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के विकास को लेकर कटिबद्ध हैं और भाजपा सरकार के डबल इंजन में प्रदेश का विकास जोर पकड़ रहा है।

उत्तराखंड शासन ने किये 10 एडीआईओ के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती