जाने—माने नेत्र सर्जन डा. तिवारी पहुंचे, तो उमड़ पड़े सैकड़ों नेत्र रोगी

— अल्मोड़ा नगरपालिका में लगा कैंप, मुफ्त जांचें व चेकअप, साथ में​ मिली दवाईयां सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नेत्र आरोग्य समिति अल्मोड़ा के तत्वाधान में पूर्व…

— अल्मोड़ा नगरपालिका में लगा कैंप, मुफ्त जांचें व चेकअप, साथ में​ मिली दवाईयां

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नेत्र आरोग्य समिति अल्मोड़ा के तत्वाधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगा। जिसमें उत्तर भारत के जाने—माने नेत्र सर्जन डा. विनोद तिवारी ने अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचकर नेत्र रोगियों की जांच व उपचार किया। क्षेत्र के 300 से अधिक नेत्र रोगियों ने इस शिविर का लाभ उठाया और उपचार के लिए मुफ्त दवाएं भी लीं।

मालूम हो कि पहाड़ से विशेष लगाव रखने वाले डा. विनोद तिवारी विगत कई सालों से पहाड़ आकर शिविर लगाते हैं और तमाम नेत्र रोगियों का इलाज कर उन्हें राहत पहुंचाते हैं। खास बात ये है कि शिविर में उपचार तो उनके द्वारा किया ही जाता है, साथ ही जिन लोगों के नेत्रों में आपरेशन की जरूरत पड़ती है, उनका आपरेशन अपने अस्पताल में मुफ्त में करते हैं। ऐसे लोगों को शिविर में चिह्नित कर लिया जाता है। इस शिविर के आयोजन में नेत्र आरोग्य समिति की भूमिका भी अहम रहती है। इसी क्रम में आज यहां लगे शिविर में नेत्र रोगी उमड़ पड़े। जिसमें करीब 300 रोगियों का चेकअप हुआ। आंखों की आधुनिक मशीनों से जांच की गई और चिकित्सकों ने उपचार किया। साथ ही दवाएं दी गई। इसके अलावा 13 नेत्र रोगियों को आपरेशन की सलाह दी गई। डा. विनोद तिवारी ने बताया कि शिविर में आए रोगियों के मोतियाबिन्द व काला मोतियाबिंद का उपचार उनके चिकित्सालय में नि:शुल्क किए जाएंगे और अन्य रोगियों को भी छूट दी जाएगी।

आज शिविर में पहुंचे सभी चिकित्सकों व स्टाफ के लोगों का पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने अल्पना देकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया। शिविर में विशेष रूप से समिति के पूरन चन्द्र तिवारी, किशन गुरुरानी, अजयमित्र सिंह बिष्ट, सीपी वर्मा, विशन दत्त जोशी, जंगबहादुर थापा, दयाकृष्ण काण्डपाल, जगत रौतेला, बिशन दत्त जोशी, अजय मेहता, कुणाल तिवारी, सूरज टम्टा व संयोजक नवीन पाठक आदि ने शिविर संपन्न कराने में सहयोग दिया। शिविर में जाने—माने नेत्र सर्जन डा. विनोद कुमार तिवारी तथा उनकी टीम के डा. नवीन शर्मा, डा. संजय श्रीवास्तव, डा. प्रवीण मोंगरे, स्टाफ नर्स मीरा, औप्टोमैटिस्ट कुलसुम, सोनम, ओटी सहायक प्रकाश मेहरा, जीडीए मनीष मेहरा, राहुल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *