ट्रेन यात्रियों के लिए काम की खबर है, भारतीय रेलवे ने 20 फरवरी को 570 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है।
रेलवे वेबसाइट के मुताबिक, आज 20 फरवरी को 497 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया, जबकि 76 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया। वहीं, 106 ट्रेनों को डायवर्ट और 24 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है।
Aerial shot of a train approaching a railway station, with people waiting for it to stop so they can board it.
Aerial shot of a train approaching a railway station, with people waiting for it to stop so they can board it.
इन ट्रेनों में यूपी, दिल्ली, पंजाब, बिहार समेत देशभर के विभिन्न राज्यों की पैसेंजर ट्रेनें, एक्सप्रेस गाड़िया और स्पेशल गाड़ियां शामिल हैं।
यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के जरिए कैंसिल ट्रेनों की पूरी सूची देख सकता है। साथ हो रेलवे हेल्पलाइन 139 के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी अपडेट्स ले सकते हैं।