DehradunNainitalUttarakhandWeather

उत्तराखंड में फिर करवट बदल सकता है मौसम हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में चटख धूप ठंड से फौरी राहत दे रही है, लेकिन सुबह-शाम सर्दी का सितम बरकरार है। मैदानी इलाकों में कोहरा और पहाड़ों में पाला दुश्वारी बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल सकता है। जिससे कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

प्रदेश में चंद रोज पहले लगातार दो दिन हुई बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम ने कुछ राहत दी। पिछले दो दिन से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ है। हालांकि, पहाड़ों में भारी हिमपात के कारण उपजी दुश्वारियां अब भी बरकरार हैं। कई स्थानों पर सड़क बर्फ जमने से सफर के लिए खतरनाक हो गई है। वाहन फिसलने और फंसने के कारण जाम की स्थिति भी बनी हुई है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : टोल कर्मचारियों पर तलवार से हमला, सीसीटीवी में दर्ज हुई वारदात

मसूरी-चंबा मार्ग धनोल्टी के पास बंद है। चमोली और उत्तरकाशी में भी कई ग्रामीण मार्गों से अब तक बर्फ नहीं हटाई जा सकी है। कुमाऊं में कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग छह दिन से बंद पड़ा है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में अभी भी डेढ़ दर्जन मार्गों पर आवाजाही ठप है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों का न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान से दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है। मुक्तेश्वर, रुड़की और पंतनगर में शीत दिवस की स्थिति रही।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में मंगलवार से मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। पर्वतीय इलाकों में हल्के हिमपात और निचले इलाकों में बेहद हल्की बारिश हो सकती है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है। पहाड़ों में पाला गिरने के आसार हैं।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां मतदान अधिकारी का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub