सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां तल्ला चीनाखान निवासी सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी डॉ. गोकुल सिंह रावत की धर्मपत्नी मीरा रावत के निधन पर विभिन्न संगठनों, शिक्षकों, जन प्रतिनिधियों ने गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पूर्व शिक्षिका मीरा रावत का असामयिक निधन हो गया था। उन्होंने सहायक अध्यापिका के रुप में जिले के राजकीय जूनियर हाईस्कूल गिरचोला धौलादेवी से स्वास्थ्य संबंधी कारण से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त ली थी। उनके निधन पर लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डाॅ. गोपाल सिंह नयाल, जिला शिक्षा अधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट, डायट के प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा, डायट के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सिंह रावत, शिक्षा अधिकारी शेर सिंह बुढ़ाल, कुन्दन सिंह धपोला, कृपाल सिंह नयाल, डाॅ. हेम चन्द्र जोशी, कुन्दन नयाल, आनंद सिंह बगड्वाल, गणेश दत्त भट्ट, राजेश बिष्ट, लक्षमण सिंह ऐठानी, सीएस बनकोटी, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, दर्शन सिंह नैनवाल, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र बोरा, कुन्दन सिंह, उमेश तिवारी, एनएस थापा, नंदन भाकुनी, डाॅ. गणेश बनकोटी, डाॅ. पीके निगम आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए स्व. मीरा रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट की है।