HomeUttarakhandAlmoraबागेश्वर: निकाय चुनाव के लिए 172 कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन

बागेश्वर: निकाय चुनाव के लिए 172 कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण संपन्न होगा। चुनाव ड्यूटी के लिए नियुक्त 172 कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।

Ad Ad

कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई की उपस्थिति में जिले की तीनों निकायों में मतदान कराने के लिए रिजर्व सहित 43 पोलिंग पार्टियां बनाई गईं हैं। जिसमें नगर पालिका परिषद बागेश्वर के लिए 22, नगर पंचायत गरुड़ व कपकोट के लिए सात-सात पोलिंग पार्टियां बनी हैं। इसके अलावा बागेश्वर में तीन तथा गरुड़ एवं कपकोट में दो-दो पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। तीनों निकायों के लिए नियुक्त पीठीसीन अधिकारी के साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय व मतदान अधिकारी तृतीय का रेंडमाइजेशन हुआ। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरसी तिवारी, नोडल अधिकारी कार्मिक संगीता आर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राहुल सिंह आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments