अल्मोड़ा: अधिवक्ता प्रशांत जोशी के असामयिक निधन से शोक की लहर

✍🏻 कई संगठनों ने जताया गहरा दुख, श्रद्धांजलि अर्पित सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष, एवं बैडमिंटन एसोसिएशन अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष रहे…

अधिवक्ता प्रशांत जोशी के असामयिक निधन से शोक की लहर

✍🏻 कई संगठनों ने जताया गहरा दुख, श्रद्धांजलि अर्पित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष, एवं बैडमिंटन एसोसिएशन अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष रहे अधिवक्ता प्रशांत जोशी के निधन पर यहां जबर्दस्त शोक की लहर है। कई संगठनों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा ने एक शोकसभा आयोजित कर अधिवक्ता प्रशांत जोशी के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उनके निधन को बैडमिंटन क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताया। इस मौके पर कहा गया कि बेहद मिलनसार प्रशांत जोशी खेल के प्रति स​मर्पित रहे। शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की गई। शोकसभा में बैडमिंटन संघ उत्तराखंड के महासचिव बीएस मनकोटी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, संघ की जिला इकाई के उपाध्यक्ष गोकुल मेहता, सचिव डा. संतोष​ बिष्ट, उपसचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, जिला मीडिया प्रभारी डीके जोशी, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन फर्तियाल, डा. अखिलेश, डा. नंदन बिष्ट, जितेंद्र अधिकारी, डा. मनीष पंत, अरविंद जोशी, मनोज सनवाल, प्रेम सिंह सांगा समेत कई सदस्य शामिल रहे।

इधर बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं बैडमिंटन संघ के जिलाध्यक्ष रहे अधिवक्ता प्रशांत जोशी के निधन पर बाल कल्याण समिति, आरटीई फोरम, जेजे बोर्ड सदस्यों और सीएसीएल के सदस्यों ने गहरा शोक जताया हैं। एक शोकसभा में प्रशांत जोशी के असमय निधन पर गहरा शोक जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा में जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रघु तिवारी, जेजे बोर्ड सदस्य नीलिमा भट्ट, सीडब्लूसी सदस्य मीता उपाध्याय, त्रिलोक लटवाल, चन्द्रा लटवाल, भगवती प्रसाद पांडे, नीमा कांडपाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *