👉 थाना बनभूलपुरा की दो अलग-अलग टीमों की कार्रवाई
👉 02 नशा तस्कर गिरफ्तार, 38 नशे के इंजेक्शन व 115 ग्राम अवैध चरस बरामद
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। महज 26 व 27 साल की उम्र के यह नशा तस्कर हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं लेते। पहले स्मैक तस्करी में पकड़ा गया वसीम अहमद इस बार नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार हुआ है। वहीं, राहुल बाल्मीकि 115 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार हुआ है, जबकि इससे पहले भी वह चरस तस्करी में जेल की हवा खा चुका है।
दरअसल, एसएसपी पंकज भट्ट ने जनपद नैनीताल में लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान का संचालित करने के आदेश फोर्स को दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों के आदेशों के अनुपालन में नीरज भाकुनी (थानाध्यक्ष बनभूलपूरा) के नेतृत्व में ANTE टीम द्वारा 02 नशे तस्करों से 38 नशे के इंजेक्शन व 115 ग्राम अवैध चरस बरामद की। जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई है।
वसीम अहमद की गिरफ्तारी (पुलिस की टीम 01)
गत दिवस पुलिस टीम ने गश्त के दौरान वसीम अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी नियर नूरी मस्जिद, उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल (उम्र—27 वर्ष) को नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से 15 अदद (Buprenorphine Injection) ip 2 ML व 23 अदद Avil 10 ML (pheniramine- maleate injeation IP) कुल 38 अदद नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस के अनुसार आरोपी को ईंट गोदाम, दानिश के बगीचा, बरेली रोड से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ थाना बनभूलपूरा में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस ने बताया कि अरोपी पूर्व में भी स्मैक की तस्करी में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शंकर नयाल, कांस्टेबल दिलशाद अहमद व अमनदीप सिंह शामिल रहे।
अल्मोड़ा बिग ब्रेकिंग : युवक ने होटल के कमरे में फांसी लगा दे दी जान
राहुल बाल्मीकि की गिरफ्तारी (पुलिस की टीम 2)
गत रात्रि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था व सघन वाहन चेकिंग के दौरान बिलाली मस्जिद के पीछे रिहान की दुकान के पास गांधीनगर वनभूलपुरा से एक चरस तस्कर राहुल बाल्मीकि (उम्र 26 वर्ष) पुत्र काली चरन को रोका गया। जो कि गांधीनगर वार्ड नंबर 2, थाना वनभूलपुरा (नैनीताल) का रहने वाला है। उसके कब्जे से कुल 115 ग्राम चरस मिली। जिस पर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ थान वनभूलपुरा में पर धारा 8/20 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। राहुल बाल्मीकि पहले भी NDPS ACT में चरस तस्करी के आरोप पर जेल जा चुका है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज यादव, कांस्टेबल मौ. अतहर व कांस्टेबल हरीश रावत शामिल थे।
यहां चाय की दुकान में परोसी जा रही थी शराब, दुकानदार गिरफ्तार