AlmoraBreaking NewsUttarakhand

Almora Breaking: मनाही थी, फिर भी 20 लोग पी गए मदिरा

—83 वाहन चालक हवा में उड़ाते मिले ट्रैफिक नियम
—103 लोगों से वसूला गया 47 हजार का जुर्माना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय के सख्त निर्देश पर ‘इवनिंग स्टॉर्म’ अभियान के तहत चल रही पुलिस की औचक चेकिंग में सोमवार शाम मनाही वाले स्थानों पर सरेआम शराब पीते/पिलाते 20 लोग पकड़े, तो 83 वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को ताक में रखते पकड़े गए।

दरअसल, होटलों, ढाबों, ठेलियों व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पिलाना और पीना मना है। इसी के लिए पुलिस द्वारा इनदिनों औचक चेकिंग की जा रही है। जो गत सोमवार शाम भी हुई। जिसमें 20 लोग श​राब पीते/पिलाते मिले। जिनका चालान कर जुर्माना वसूला गया। इनके अतिरिक्त यातायात नियमों के पालन की चेकिंग की गई, तो 83 वाहन चालक नियम तोड़ते मिले। इनमें बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग करने, नशे में वाहन चलाने या खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के मामले सामने आए। इन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई और दो वाहन सीज कर लिये गए। उक्त सभी 103 लोगों से कुल 47,000 रूपये जुर्माना वसूला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती