CNE REPORTER, देहरादून/हल्द्वानी: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित छठी विश्व स्तरीय रेनबूकान कराटे प्रतियोगिता में हल्द्वानी के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हल्द्वानी वॉरियर्स मार्शल आर्ट अकैडमी के पांच होनहार खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए और जिले सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया।
शानदार प्रदर्शन: 2 गोल्ड सहित कुल 5 पदक आए झोली में
देहरादून के माउंटेन लिट्रेजा पब्लिक स्कूल में 10 से 12 जनवरी तक चली इस रोमांचक प्रतियोगिता में देशभर के मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। हल्द्वानी वॉरियर्स अकैडमी के खिलाड़ियों ने अपने दांव-पेंच से विरोधियों को पस्त करते हुए निम्नलिखित पदक जीते:
- कार्तिक डोगरा: 20 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता।
- प्रियांशु मौलेखी: 60 किलो भार वर्ग में अपनी ताकत का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल किया।
- गौरव डोगरा: 35 किलो भार वर्ग में कड़ी चुनौती देते हुए रजत पदक (Silver Medal) प्राप्त किया।
- भास्कर सिंह गौड़: 40 किलो भार वर्ग में बेहतरीन तकनीक दिखाते हुए रजत पदक (Silver Medal) जीता।
- यश गुरुरानी: 45 किलो भार वर्ग में कड़े मुकाबले के बाद कांस्य पदक (Bronze Medal) अपने नाम किया।
अकैडमी और परिजनों में खुशी की लहर
इन खिलाड़ियों की इस बड़ी उपलब्धि पर हल्द्वानी वॉरियर्स मार्शल आर्ट अकैडमी में जश्न का माहौल है। मुख्य प्रशिक्षक सौरभ गौड़ ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। अकैडमी के सदस्य सौरभ सनवाल, अजय नयाल और मयंक नयाल ने भी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया।
परिजनों ने अपने बच्चों की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है। प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

